
भागलपुर में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, दो जेसीबी रेस्क्यू में जुटा
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 25, 2019
- 349 views
भागलपुर ।। भागलपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जगदीशपुर थाना अन्तर्गत सन्हौला मोड़ के पास टेकानी रेलवे फाटक के पास भागलपुर से सन्हौला जा रही स्टार बस गहरी खाई में गिर गई।
इस हादसे में दर्जनो लोगों के घायल होने की सूचना है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी के माहौल उत्पन्न हो गया। मौके पर पहुंची जगदीशपुर पुलिस ने तीन जेसीवी की मदद से बस के अंदर घायल को खोजने का अथक प्रयास किया। तबतक बस का आध से ज्यादा हिस्सा पनी में डूब गया था। फिलहाल दो जेसीबी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। स्थानीय लोगों का भी सहोयग लिया जा रहा है।
रिपोर्टर