एक नक्सली एवं उसका सहयोगी गिरफ्तार

चकाई ।। चकाई पुलिस एवं झारखंड के भेलवाघाटी पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त छापेमारी अभियान में चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत के गादी गाँव स्थित कारा पत्थल से बीते मंगलवार की रात एक हार्ड कोर नक्सली तेजो मंडल एवं उसका सहयोगी अजय मंडल को गिरफ्तार किया गया।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा चलायेगये छापेमारी अभियान में बाइक पर सवार दोनों नक्सलियों को पुलिस ने गादी गाँव में घेर लिया।मगर अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों वहाँ से भागने लगा।इसी बीच सीआरपीएफ के बाइक सवार दस्ते ने दोंनो को कारा पत्थल के पास घेर कर पकड़ लिया।वही बताया जाता है कि तेजो मंडल गादी निवासी हार्ड कोर नक्सली है तथा बिहार एवं झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में हुए कई नक्सली वारदात का वह नामजद  अभियुक्त है।वही उसका साथी अजय मंडल से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।इस अभियान में चकाई थानाध्यक्ष रजीव कुमार, सीआरपीएफ 215 बटालियन चकाई के सहायक कमांडेड राधेश्याम मीना, सीआरपीएफ जवान, भेलवघाटी  थाना प्रभारी एम जे खान सहित सीआरपीएफ के जवान सामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट