महान पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103 वी जयंती समारोह सह समपर्ण दिवस मनाया गया

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट 

झाझा ।। झाझा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक एवं भारतीय जनता पार्टी को अपने खून से सिंचने वाले महान विभूति पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 103 वी जयंती समारोह सह समर्पण दिवस भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में मनायी गयी ।  कार्यक्रम को संबोधन करते हुए भाजपा युवा नेता भैयालाल माथुरी  ने कहा कि अंत्यदयो के विचार और सोच को साकार करनेवाले एकात्मक मानवबाद के प्रेणता एवं अंतिम पायदान पर लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने की सोच रखनेवाले महापुरुष को शत शत नमन साथ ही भाजपा  अतिपिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष सिंटू कुमार साव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एक महान पुरूष थे । जो जात - पात और वंश वाद से उपर थे । वो एकात्मत मानव वाद के प्रवर्तको में शामिल थे । उनके अंदर वसुधैव कुटंबकम की भावना थी और गरीवों के लिए प्रेणा स्त्रोत उनके द्वारा गरीबो के उत्थान के लिए अंत्योदय की परिकल्पना को आज भारतीय जनता पार्टी साकार कर रही है । में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ इस मौके पर भाजपा नेता जाफरुल अंसारी , भाजपा नगर महामंत्री दिलीप झा , नगर उपाध्यक्ष दीपक मोदी , भाजपा के पंकज माथुरी , इकबाल खान ,कन्हिया माथुरी , लल्लू , शुभाष कुमार यादव , नागेंद्र , गीता देवी ,  पूजा देवी , एवं  दर्जनो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे  ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट