
प्रखण्ड विकास सह जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन जन शिकायत सुनते जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 26, 2019
- 459 views
जमुई ( चकाई) ।। चकाई प्रखंड अंतर्गत शरौन गांव में बुधवार को आयोजित (शिविर) जनता दरबार का उद्घाटन जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा द्विप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित दूर दराज से आए लोगों कि जन शिकायत का समाधान करने का निर्देश उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों को दिए। जनता दरबार में उमड़ी भीड़ को देखते हुए एवं आसमान से गिरते बरसात का पानी मे जिला पदाधिकारी मंच से निचे आकर ग्रामीणों के बीच चले गए और पानी में भिंगते हुए सभी लोगों का शिकायत को सुना और अधिकतर शिकायतों का निदान अविलंब किया। शिकायतों में पीसीसी सड़क ढलाई में अनियमितता, पंचम वित्त, सात निश्चय योजना, विद्यालयों में गड़बड़ी, स्वास्थ्य केंद्र अनियमित खुलना आदि शामिल थे । इस अवसर पर जिले के तकरीबन सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टर