शादी समारोह में जद यू नेता सुमित कुमार सिंह ने शामिल होकर शुभकामनायें दी

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

सोनो ।। प्रखंड अंतर्गत छुछुनरिया पंचायत के सरकंडा ग्राम निवासी जमाल अंसारी  की बेटी के विवाह(निकाह) समारोह में अंगक्षेत्र के लोकप्रिय जेडीयू नेता सुमित कुमार सिंह  शामिल होकर जमाल  के सभी परिजनों, उनकी बेटी एवं सभी ग्रामीणों को इस शुभ कार्य की शुभकामनाएं,बधाई दिए। मौके पर उन्होंने कहा कि बिरादरी कोई भी हो बेटी का विवाह उल्लास, उमंग के बीच एक गम की सौगात दे जाता है। बेटी का निकाह या, विवाह, या, सिख समुदाय में आनंद कारज, सब करते तो हैं खुशी-खुशी। लेकिन जब बेटियां बाबुल का आंगन छोड़ जाती हैं तो माहौल हर घर का गमगीन हो जाता है । चाहे समुदाय कोई भी क्यों न हो। वह हमारे घर की नूर होती हैं । वह बेटी के रूप में हमारे आंगन और दामन को खुशियों से भर देती हैं। फिर, एक नए आंगन को अपना घर बनाने चली जाती है। पूरी इंसानियत उनकी शुक्रगुजार हैं। उनके ही बूते घर, परिवार, समाज और दुनियादारी है। बेटी, बहन, मां का समाज में बड़ा योगदान है। इस पाक मौके पर बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग और ग्रामीण उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट