बाल विकास कार्यालय के द्वारा कुपोषण मेला का हुआ आयोजन

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

झाझा ।। शुक्रवार को झाझा प्रखंड अन्तर्गत बाल विकास कार्यालय के द्वारा शिवनंनदन झा टाऊन हॉल अवकाश कलौनी में  एक कुपोषण मेला का आयोजन किया गया । जिसमें एसडीओ लछिन्दर पासबान , झाझा सीडीपीओ कुमारी अपर्ना , झाझा रेफरल अस्पताल के टीम, जीविका के कर्मी, ओर सम्रग सेवा के टीम के द्वारा मेला आयोजन किया गया ।

मौके पर एसडीओ लछिन्दर पासबान ने कहा कि जो कुपोषण का शिकार हो जाता है, इस कुपोषण मेला के माध्यम से लोगों में जागृति फैलाने का काम किया जाता है । उन्होंने मौके पर बताया कि इलेक्ट्रिक भोटर काड रजिस्टेशन हो रहा है, हम जनता से अपील करते है कि जिंनका नाम मतदाता सूची में है वो अपना  भोटर कांड को आघार से जोड़े । आघार कांड से जोड़ने के लिए आपना लाइसेंस या कोई एक पहचान पत्र दे जिससे कि उनका भेरिफिकेशन  हो सकें ।

वही मौके पर सीडीपीओ कुमारी अर्पना ने कहा कि हम सभी जिस प्लेटफार्म पर है,  उस में बहुत सारी योजना हमारे तरफ से आ रही है । उसमें से एक कुपोषण मेला है, जिसका आयोजन हम लोगों ने किया, जिससे लोगों में जागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है । सही पोषण से ही हमारा देश कुपोषण मुक्त हो सकता है । अगर हम लोग सब मिलकर सिर्फ आई सी डी एस में विभिन्न विभाग समन्वय स्थापित कर के कार्यक्रम मे अपना योगदान दे,  तभी हम कुपोषण की लड़ाई को लड़ सकते है । कुपोषण ओर इमेमीया  अभी प्रत्येक वर्ष दो प्रशेनट कुपोषण को तीन प्रसेनट काम करने का लक्ष्य सरकार के द्वारा दिया गया है । उसी को कम करने के लिए आँगन वाडी सेन्टर पर बहुत सारे इनपेनश आ गये हैं । अब कैश के तहत मोबाइल भी सेविका को उपलब्ध कराया गया है,  जिससे सेविका को कार्य करना अब आसान हो जाएगा । सेविका के सारे कार्य करने का मेसेज उनके मोबाइल पर आ जाएगा ओर सबसे ज्यादा जरूरी है लोगों में जागरूकता फैलाना लोगों को सारे संसाधनों की जानकारी हम लोग अपने विभिन्न कार्यो के द्वारा देंगे । मौके पर

महिला पर्या० पिंकी कुमारी, अमृता कुमारी, रस्मि कुमारी और सुरेन्द्र कमार और सेक्टर 02 की सेबिका कुमारी अनिता,रीना कुमारी,रेखा कु०   वर्मा,उषा,कुसुम ,संगीता कुमारी, सोभा कुमारी, प्रतिमा कुमारी,  कुमारी अनिता, विनिता सिंह, नुस्रत परविन,सुधा कुमारी सैकड़ों   की संख्या मे सेविका ने भाग लिया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट