
जनसंवाद कार्यक्रम में जद यू नेता सुमित कुमार सिंह हुए शामिल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 27, 2019
- 279 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
चकाई ।। प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर पंचायत के गादी-पियारफेर ग्राम में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में जद यू नेता सुमित कुमार सिंह शामिल हुए । वहां की आम जनसमस्याओं पर काफी लंबी चर्चा हुई । वहां काफी बड़ी संख्या में लोग जुटे थे । उनकी सारी बातें उन्होंने पूरी गंभीरता से सुनी , फिर अपने मनोभावों को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आप जो इतनी बड़ी संख्या में जुटकर आम जीवन की मुश्किलों को दूर करने को सोच-विचार कर रहे हैं । इससे ही असली बदलाव आ सकता है । यह सुखद संकेत है । वैसे मेरी ताकत के असली श्रोत भी आप ही लोग हैं । आप से मिले सुझाव, सलाह, विचार ही तो हमारी शक्ति है । कभी-कभी तो समस्या के साथ-साथ उसके समाधान के विशिष्ट उपाय भी आप सुझाते हैं । मैं तो उसका यथासंभव निर्वहण करता हूं । मुझे उत्साह इससे मिलता है कि हर किसी के पास सिर्फ दो हाथ, एक दिमाग, एक दिल होता है । लेकिन मेरे पास आपके हज़ारों-लाखों हाथ, दिमाग और आप सबका संवेदनशील दिल है । तो फिर कौन रोक सकता है हमारी राह । साथ ही वे सभी जनसमस्याओं के शीघ्र निवारण के लिए संबंधित पदाधिकारियों से बात कर तत्परता से निदान करने को कहा । सबने शीघ्र कारवाई का आश्वासन दिया । सच है, सबके साथ में काफी बड़ी शक्ति निहित होती है । इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थिति थे ।
रिपोर्टर