
शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी घटनाएं
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 28, 2019
- 402 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
झाझा ।। प्रखंड में दो पहिया, चार पहिया वाहन चोरी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रही हैं। डी एस पी केम्पस से महज 100 मीटर की दूरी पर शंकर सिंह हिंदुस्तान पत्रकार के घर के सामने लगे बाइक नंबर BR 46 B 9973 चोरी कर ली जुलाई महीने से लेकर झाझा में दर्जनों वाहन चोरी हुई हैं। वही दूसरी ओर बीते रात्रि मॉडल स्कूल के संचालक प्रवीण कुमार पिता मोहन प्रसाद घर के सामने लगे चार पहिया ऐरिस वाहन नम्बर BR 53A 5897 और इंजन नम्बर G 600 W 111 53 D 8131234 नही दिखाई पड़ा तभी स्कूल के संचालक देर घंटो तक अपने वाहन को खोजबीन की तो पता चला कि नागीडैम के नजदीक सड़क किनारे खड़ी है । जब वाहन मालिक गए तो देखा कि स्कूल के ही वाहन हैं गाड़ी की स्थिति देखने पर पाया गया कि कीमती सामान जैसे इंजन,बैट्री,गियरबॉक्स, पंखा,रेडिवाटर इत्यादि सामान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई।
घटना की सूचना पहले मौखिक रूप से थानाध्यक्ष को दिया गया था । घटना का सूचना पाकर थानाध्यक्ष दलजीत झा अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और वाहन मालिक फिर लिखित आवेदन देकर चोरो पर कार्यवाही करने की बात कही।
रिपोर्टर