
लक्ष्मीपुर थाना मे शांति समिति की हुई एक बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 28, 2019
- 416 views
बिहार से मंटू कुमार की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर ।। लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजन की गई। शहर में दुर्गा पूजा पर्व को लेकर विभिन्न पंचायत के ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि ने भाग लिया
साथ ही गोरा पंचायत के राजकुमार पासबान, मृत्तुजेय सिंह, चिनवेरिया पंचायत के मुखिया गणेश दास मोहन, शिवरण पासबान, काला पंचायत के रामजी यादव, डब्लू पासबान, मुरसीद आलम, आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थिति थे वही थाना अध्यक्ष ने कहा कि सुभाष सिंह ने सभी बुधिजिबीयों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व शांति वातावरण में भाईचारा के साथ मिलकर मनाये । किसी भी प्रकार के अशांति नही फैलाये ओर अपने जुलूस का लाइसेंस रेनयूवल करा ले । उन्होंने कहा कि किसी भी असमाजिक तत्व के लोग पर ध्यान नहीं दे। अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
रिपोर्टर