
मदद के आगे आया देवीपुर के जिला परिषद सदस्य श्री मेहन्द्र यादव
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Sep 29, 2019
- 742 views
देवघर ।। देवीपुर में सरकार के द्वारा चलाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास योजना तथा विभिन्न योजनाओं सिर्फ और सिर्फ दिखावा रह जायेगा देखते हैं झारखंड के मुख्य मंत्री रघुवर दास जनता को लोभ देकर ही रहेंगे की इस वर्षात में गरीब परिवार को रहने का आशियाना भगवान ने छीन लिया है तो अब देखना है कि इस गरीब परिवार जो देवीपुर प्रखंड के दऱगा पंचायत के बुधु महतो के घर पर सिमर के पेड़ गिरने से घर बुरी तरह से ध्वस्त हो गया वही घटना की जानकारी सुनते ही देवीपुर के जिला परिषद सदस्य महेंद्र प्रसाद यादव ने अपने पैकेट से 2000 रुपये पीड़ित परिवार को दिया तिरपाल खरिदेने के लिऐ दिया गाया आखिर ये निकमी सरकार सिर्फ लम्बी लम्बी भाषण देते रहेंगे यह फिर सर जमीन में गरीब परिवार को प्रधनमंत्री आवास योजना का लाभ इस दुख के घड़ी में देते हैं यह नही देखते हैं। मौके पर रोजकार सेवक सुमन भारती मौजूद थे
रिपोर्टर