
महात्मा गांधी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रेफरल अस्पताल में चलाया गया स्वच्छता अभियान
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 02, 2019
- 383 views
जमुई से संवाद6 देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
झाझा ।। स्थानीय रेफरल अस्पताल झाझा के परिसर प्रांगण मे गांधी जयंती को लेकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत डाक्टर एवं अस्पताल के कर्मचारीयो द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया,जिसको लेकर स्थानीय लोगो ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर गांधी जी के स्वच्छ भारत सपने को साकार करने हेतू उन्हे सच्ची श्रध्दांजलि अर्पित की, वही इस मौके पर डाक्टर सदाब ने कहा कि जबतक हमलोग स्वच्छता को लेकर सजग और जागरूक नही होगें तबतक हमारा देश विकसित नही कर पाऐगा । ऐसे मे हम सब को आज संकल्प लेना होगा कि हम स्वच्छता का ख्याल ठीक उसी तरह रखेंगे जैसे हम अपने स्वास्थ्य के लिए सजग रहते है । स्वच्छता से मन को शांति मिलती है और जहां शांति होता है वहां हर तरह विकास संभव होता है क्योंकि शांत मन ही सही कार्य को प्रेरित करता है ।कार्यक्रम मे सजग रहे नवल किशोर, अशोक चौधरी, ए एन एम सीमपी कुमारी,सुमित्रा कुमारी, सरिता मुर्मू , उषा कार्यकर्ता शांति कुमारी, जुली कुमारी, देवकी देवी, एवं ममता कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्टर