
पूज्य बापू महात्मा गाँधी की 150 वी जयंती मनाई गई
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 02, 2019
- 318 views
झाझा से संवाददाता अशोक कुमार साब की रिपोर्ट
झाझा ।। 2 अक्टूबर 2019 बुधवार समय 1बजे झाझा के गांधी चौक पुरानी बाजार में पूज्यबाबू महात्मा गांधी की 150 वी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शात्री की जयंती भारतीय जनता पार्टी वेनल तले सदस्यता सह प्रभारी भैयालाल माथुरी जी के नेतृत्व में धूम धाम से मनाया गया । कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया । इस मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदमकद प्रतिमा पर फूलमाला पहना कर मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति विकास प्रसाद सिंह जिला उपाध्यक्ष संजय सिन्हा , समाजसेवी प्रफुल्ल त्रिवेदी , चेम्वर ऑफ कॉमर्स के सितपोद्दात , अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रामदेव पासवान, भाजपा अतिपिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष सिंटू कुमार साव , किसान मोर्चा मुन्ना साव ,महिला मोर्चा के संगीत शर्मा , नगर महामंत्री विजय अग्रहरी , दिलीप झा , जफूला अंसारी , पंकज माथुरी , इकबाल खान , कृष्ण साव , महादेव मंडल द्वारा किया गया । एव सभी उपस्थित होकर महात्मा गांधी जी के विचारों चलने संकल्प ली साथ ही भाजपा अतिपिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष सिंटू साव ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने संपूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने का कार्य किया हम सभी को उन्हें हम सादर नमन करता हूँ । इस मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
रिपोर्टर