दलित सेना नगर कमेटी जिला कमेटी का समीक्षा बैठक का आयोजन

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट


जमुई  ।। जमुई बायपास रोड स्थित द्वारिका विवाह भवन में दलित सेना जमुई नगर कमिटी एवं जिला कमिटी की समीक्षा बैठक सह संगठन विस्तार कार्यक्रम का आयोजन दलित सेना जिला अध्यक्ष रविशंकर पासवान की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में दलित सेना जमुई नगर कमेटी एवं जिला कमेटी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं ने अपने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रविशंकर पासवान जी को माला पहनाकर बधाई दिए तथा सभी से बारी बारी से परिचय प्राप्त किए। वही दलित सेना जिला अध्यक्ष रवि शंकर पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि दलित सेना लोक जनशक्ति पार्टी की मातृत्व पार्टी है। लोक जनशक्ति पार्टी के गठन होने से पूर्व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय रामविलास पासवान ने दलित सेना का गठन किये थे। आगे श्री पासवान ने कहा कि आज के बैठक का मुख्य उद्देश्य जमुई नगर कमेटी एवं जिला कमेटी में पुर्व से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं साथ समीक्षा बैठक सह संगठन विस्तार है। आगे बताएं कि अपने-अपने वार्ड नगर पंचायत एवं प्रखंड में कौन-कौन से विकास कार्य नहीं हुए हैं उनकी एक सूची बनाकर माननीय सांसद चिराग पासवान को दें ताकि माननीय सांसद चिराग पासवान जी अपने सांसद निधि से उन कार्यों को करवा कर जनता के हित में कार्य कर सकें।

साथ ही दलित सेना जिला अध्यक्ष रविशंकर पासवान ने बताया कि दलित सेना संगठन का विस्तार हेतू जमुई जिले के सभी प्रखंडों में बैठक आयोजित की जा रही है। सभी प्रखंडों में कार्यकर्ताओं की कार्य क्षमता को देखते हुए उन्हें जिला प्रखंड एवं पंचायतों में पदभार दिया जा रहा है जिससे संगठन का विस्तार बूथ स्तर तक कर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय रामविलास पासवान एवं जमुई सांसद माननीय चिराग पासवान के हाथों को मजबूत करने का काम करें। 

वहीं दलित सेना संगठन का विस्तार करते हुए जिला कमिटी, नगर कमिटी में दर्जनों युवाओं को पदभार सौंपा गया ।  नयागांव निवासी राहुल कुमार को गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मनोत किया गया। साथ ही जिला कमेटी का विस्तार करते हुए घनश्याम पासवान , श्री गुमान जी अविनाश पासवान मुरारी बापू कुमार को दलित सेना जिला महासचिव प्रवीण कुमार को जिला संगठन सचिव दिनेश पासवान उर्फ राजा भैया नारद पासवान नीरज कुमार पासवान को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया। साथ ही दलित सेना गिद्धौर प्रखंड के नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में लगभग 50 नवयुवकों ने दलित सेना की सदस्यता ग्रहण किए। दलित सेना जिला अध्यक्ष रवि शंकर पासवान ने सभी नए सदस्यों एवं जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर एवं मनोनीत पत्र देकर पार्टी में स्वागत किया एवं सबों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में माननीय सांसद श्री चिराग पासवान जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं विचारों से आम जन को प्रेरित कर उन्हें संगठन में जोड़ने का काम करें।

मौके पर छात्र लोजपा जिला अध्यक्ष हरेराम रावत, आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश पासवान, युवा नेता गुंजन तिवारी, दलित सेना जिला महासचिव इंजीनियर मुनेश कुमार पासवान, दलित सेना नेता गौतम पासवान, दलित सेना जमुई प्रखंड अध्यक्ष दानी पासवान,जमुई नगर अध्यक्ष गुड्डू पासवान,दलित सेना जिला मीडिया प्रभारी नंदन कुमार,मनोज कुमार,चंदन पासवान,राधेश्याम मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट