
दुर्गा पूजा को लेकर जिलाधिकारी धमेन्द्र कुमार ने कि पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 03, 2019
- 331 views
जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर ।। ब्रहसपति वार को गिद्धौर प्रखंड में जिले के जिलाधिकारी धमेन्द्र कुमार मुख्यालय स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में दशहरा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक महोत्सव की जायजा लेने के लिए पहुंचें । दुर्गा पूजा के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने स्कृतिक महोत्सव एवं दशहरा मेला में होने वाले भीड़ को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर स्टेडियम सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया । प्रशासन को भी विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने वहां के कलाकार के लिए बनाए जा रहे स्टेज, अतिथियों के लिए व्यवस्था, लाइटिंग की व्यवस्था के साथ साथ सीसीटीवी की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था को देखे । जबकि थाना अध्यक्ष आशीष कुमार से प्रशासनिक विधि व्यवस्था के मद्देनजर कई दिशा निर्देश दियें । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ,एस आई नित्यानंद सिंह गोपालकृष्णन, प्रखंड प्रमुख शंभू केसरी, थाना अध्यक्ष आशीष कुमार गिद्धौर महोत्सव का डायरेक्टर मदन कुमार सिंह, मैनेजर संजय कुमार सिंह के अलावे कई पुजा समिति के सदस्य और ग्रामीण उपस्थिति थे ।
रिपोर्टर