डी एम के द्वारा किया गया झाझा ब्लाक का निरीक्षण

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

झाझा ।। जिलाधिकारी धमेन्द्र कुमार ने झाझा ब्लोक का किया निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि  28 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित सभी कार्यक्रम के अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करने लक्ष्य पूरा नहीं होने पर कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी । । उक्त बातें ब्रहसपति  को प्रखंड सभागार में उपस्थित पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा । उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि सरकार की योजनाएं किसी भी हाल में धरातल पर लाना है, और लक्षित योजनाओं को हासिल करना है । इसके लिए आप लोग कड़ी मेहनत करें एवं जरूरत पड़े तो पंचायत में भी शिविर लगाकर आम लोगों के बीच में जागरूकता अभियान चलाएं । उन्होंने बताया कि 29 हजार शौचालय निर्माण का लक्ष्य झाझा प्रखंड में है । जिसमें 7 से 8 हजार शौचालय पहले से निर्मित था । बाकी बचै 21 हजार से 22 हजार में 8--9 हजार लोगों को राशि उनके खाते में भेज दी गई है । बाकी बचे लोगों का जांच चल रहा है ।  संतोषजनक पाए जाने पर उनकी राशि उनके खाते में निर्गत कर दी जाएगी ।  लाभुकों के खाते में राशि निर्गत कर दिया जाएगा । इसके अलावा उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी काम में शिथिलता बरतेगे, उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा कि संतोषजनक कार्य नहीं पाए जाने पर पहले संबंधित लोगों को पहले नोटिस भेजा जाएगा । उसके बाद कार्यवाही की जाएगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट