
जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किए गए विकास खंड कर्मी व जनप्रतिनिधि
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Oct 04, 2019
- 684 views
सुइथाकला,(जौनपुर)।
जौनपुर जनपद के जिलाधिकारी श्री अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा सुइथाकला ब्लाक के अच्छे जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों को 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित होने से सभी कर्मचारी प्रसन्न हैं। सम्मानित होने वाले कर्मचारियों में रमाशंकर सिंह (सहायक विकास अधिकारी),हरिश्चन्द्र यादव(ग्राम पंचायत अधिकारी),दीपक कुमार यादव(ग्राम पंचायत अधिकारी),राममिलन प्रजापति(खंड प्रेरक),सचिन मौर्य(खंड प्रेरक) और डाली सिंह (प्रधान,ग्राम पंचायत गैरवाह) आदि शामिल रहे।
गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर गाँधी जी के विचारों का पालन करते हुए एक तरह सत्य के मार्ग का अनुसरण करने वालों को सम्मानित कर जिलाधिकारी ने अच्छे कार्य करने के प्रति प्रेरणा भी दिया है। इस प्रकार के आयोजनों द्वारा जिलाधिकारी की यह कार्य शैली भी स्पष्ट नजर आती है कि वह प्रत्येक कर्मचारी का अपनी पूरी जिम्मेदारी से निरीक्षण करते हैं और उनको सम्मानित कर लोगों को अच्छे कार्य करने को प्रेरित भी कर रहे हैं।
रिपोर्टर