करेंट लगने से दो कि मौत एक घायल

जमुई से संवाददाता देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट


झाझा ।। डाक बंगला स्थित एक पक्के मकान मे अचानक करंट दौड गई । जिसकी चपेट मे सरिता देवी 40 वर्ष पति बिनोद साव, एवं उनकी दो पुत्री सोनाली कुमारी उम्र 13 वर्ष नीलाम कुमारी उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई ।सूचना पाते ही आस पास के ग्रामीण एवं नव युवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौड़ पहुंच कर तीनो को अलग अलग जुटे साधन व्यवस्था से सरकारी अस्पताल झाझा लाया गया । वही गौरव सिंह राठौड़ अपने मारूति मे नीलम एवं परिजन को लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल पहुँचने के क्रम मे सोनाली कुमारी झाझा अस्पताल मे अपना दम तोड़ दी तथा सरिता देवी को बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया  गया परंतु वो भी अस्पताल पहुंचतने से पहले  दम तोड़ दी।बड़ी बेटी नीलम का इलाज अभी रेफरल अस्पताल झाझा मे चल रहा है । जो अभी खतरे से बाहर है । गौरव सिंह राठौड़ ने स्थानीय रेफरल अस्पताल मे बेहतर व्यवस्था सह उचित इलाज की सुविधा ना होने के कारण आज इतनी बड़ी घटना हुई है । जिसके लिए जिलाधिकारी को गंभीर होना होगा, ताकि भविष्य मे इतनी बड़ी घटना ना घटित हो ।मृत परिजन को दस लाख का मुआवजा और बड़ी बेटी को सरकारी नौकरी अति शीघ्र दे।क्योंकि सरिता देवी अपने साथ दो पुत्री और एक पुत्र को छोड दुनिया से रूकसत हो गई । मौके पर नव युवक संघ के भीम कुमार साब ,अमित कुमार, कई कार्यकर्ता मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट