सात वर्षीय बालिका से बलात्कार कर हत्या, मात्र 10 घंटो में आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

भिवंडी ।। रविवार के दिन कारीवली गांव के सुभाष नगर में एक सात वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने वाले आरोपी को भोईवाडा पुलिस ने मात्र १० घंटे में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
     
मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका सिकंदर प्रजापति (७) वर्षीय मासूम निवासी सुभाष नगर कक्षा दो की छात्रा थी वह शनिवार के रात लगभग ८:३० बजे अपने घर के सामने खेल रही थी. खेलते खेलते ही अचानक घर के सामने से गायब हो गयी. परिजनो ने अपने परिचित तथा संबंधित जगहों पर बच्ची की तलाश शुरू की.किन्तु देर रात तक उसका कही पता नहीं चला.सुबह भी परिजनो ने तलाश शुरू किया ही था तभी पास का एक व्यक्ति नित्यक्रिया करने हेतु जंगल में गया तो उसने बच्ची की लाश देखा. जिसे देखकर वह घबरा गया. नाबालिका की लाश जगल स्थित झाड़ियों मे मिलने की खबर आग की तरह परिसर में फैल गयी ।
     
नाबालिका के घर से मात्र १०० मीटर पर उसकी लाश खुन से लथपथ हालत में मिलने से परिजनो में मातम फैल गया.अज्ञात दुराचारी ने पहले मासूम के साथ दुराचार किया फिर दुष्कृत्य कर्म को छुपाने के लिए बच्ची के सर पर लगभग १० किलो वजनी पत्थर से हमला कर पहचान छुपाने का प्रयास किया.जिसके कारण नाबालिग छात्रा की मृत्यु हो गयी ।
   
दुराचारी ने छात्रा को आइसक्रीम खिलाने का लालच तथा माता पिता को होटल से खाना दिलाने का बहाना बनाकर अपने साथ ले गया होगा परिचित होने के कारण छात्रा दुराचारी के साथ चली गयी.इस प्रकार का अंदाजा पुलिस द्वारा लगाया जा रहा था. जिसका गैर फायदा उठा कर दुराचारी ने उसके साथ बलात्कार किया. उसके बाद उसकी हत्या कर दी.इस घटना की खबर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे को जैसे लगी. तत्काल उन्होंने भोईवाडा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कर्पे व पुलिस पथक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर निरीक्षण किया.वही पर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया. भोईवाडा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु स्वं इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेज दिया. घटना को गंभीरता से लेते हुए मूतका का शव पोस्टमार्टम हेतु मुंबई स्थित जे जे अस्पताल भेज दिया गया हैं.वही पर भोईवाडा पुलिस ने इस घटना की जांच आरम्भ कर दी ।

आखिरकार 10 घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस के हाथ कामयाबी लग गयी और उन्होंने आरोपी भरतकुमार धनीराम कोरी ( वय 30 रा कारीवली ) को
धर दबोचा पुलिस ने बताया कि आरोपी पास के चाल में रहकर हमाली का काम करता था. घटना को अंजाम देकर फरार चल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं सोमवार को उसे न्यायालय में हाजिर किया जायेगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट