राज्यमंत्री के उपस्थिति में संचारी रोग नियंत्रण के लिए सामुहिक रूप से ग्रहण कराई गई शपथ

अमेठी  के संवाददाता राम शंकर जायसवाल हिंदी समाचार 

अमेठी ।। राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन, व्यवसायिक शिक्षा तथा कौशल विकास विभाग उ0प्र0 श्री सुरेश पासी तथा  जिलाधिकारी डा. राम मनोहर मिश्र ने कलेक्ट्रेट प्रांगण से आज  संचारी रोग नियंत्रण जागरूगता सम्बन्धी रैली को हरी झण्डी दिखा कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सामुहिक रूप से मा. राज्यमंत्री द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर. एम. श्रीवास्तव सहित बेसिक शिक्षा विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। मा. राज्यमंत्री ने सभागार मे मौजूद लोगों को संचारी रोग नियंत्रण के लिए सामुहिक रूप से शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सब अपने गांव, ब्लाॅक, जिले और देश को रोग मुक्त करने के लिए प्रटिबद्व हैं। हम शपथ लेते हैं कि व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, अपने गांव और मौहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेगें। संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुक़सान का एक बड़ा कारण हो सकते हैं। हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर सम्भव प्रयास करेंगें कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें। हमारे गांव-शहर अथवा हमारे आस-पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट