स्मृति दिवस पर समाज को आध्यात्मिक जागृति से श्रेष्ठ बनाने का लिया संकल्प
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Mar 28, 2024
- 321 views
तलेन ।। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय तलेन सेवाकेंद्र पर राजयोगिनी डॉ. दादी जानकी जी की चौथी पुण्य स्मृति दिवस पर समाज को आध्यात्मिक जागृति से श्रेष्ठ बनाने का संकल्प लिया गया।
अतिथियों द्वारा दीप जलाकर दादी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया इस अवसर पर थाना प्रभारी रामवीर सिंह परिहार , मानसिंह यादव , ब्रह्माकुमारी तेजस्वी दीदी उपस्थित थीं।
दादी जी प्रेम , दया , ज्ञान , विनम्रता की प्रतिमूर्ति थी दादी जानकी जी जिन्होंने विश्व भर में महिला सशक्तिकरण आत्म संयम व आध्यात्मिक मूल्यों का पाठ पढ़ा लाखों लोगों का मनोबल बढ़ा सशक्त किया । ब्रह्माकुमारीज संस्था के पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी डॉ जानकी दादी जी की चतुर्थी पुण्य स्मृति दिवस पर एक महान आध्यात्मिक लीडर के रूप में दादी ने विश्व के सभी राष्ट्रों व संस्कृति के लोगों को ईश्वरीय ज्ञान दिया । दादी जी कहती थी मैं सोचूं कि मेरा परिवार सारा एक जैसा सब अच्छा बन जाए , परंतु पहले मैं अच्छा बनूंगी । तो वो बनेंगे पहले हम अच्छा बने। अच्छा अर्थात- सत्यता ,पवित्रता ,धारिता, नम्रता, गंभीरता यह मेरे जीवन में हो ।
विश्व की सबसे स्थिर मन की महिला का अवार्ड रिकॉर्ड भी दादी जानकी जी के नाम है। आध्यात्मिक व मानवीय मूल्यों का जो पाठ दादी जी ने पढ़ाया व विश्व स्तर तक पहुंचाया हम सभी जीवन में धारण करें तो उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सभी ईश्वरीय परिवार के भाई- बहनों ने दादी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
रिपोर्टर