तलेन पुलिस को मिली सफलता, 10 वर्ष पुराने प्रकरण के स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

तलेन ।। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा स्थाई वारंटियों एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (IPS) के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आलोक कुमार शर्मा एवं एसडीओपी सारंगपुर श्री अरविन्द सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तलेन  श्री रामवीर सिंह परिहार के नेतृत्व में दिनांक 20.04.2024 को थाना तलेन पुलिस द्वारा आरक्षक 799 श्यामलाल के विश्वसनीय मुखविरों की सूचना  पर से माननीय सारंगपुर न्यायालय से जारी  स्थाई  वारंटी प्रकरण क्रमांक  667/12 ,अपराध क्रमांक 220/10 धारा 294,506,427 भादवि में जारी स्थाई वारंटी नवल पिता दुलीचन्द लुहार उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम बीरम पिपलिया थाना बोड़ा को बोरखेड़ा जोड़ से गिरफ्तार कर माननीय सारंगपुर न्यायालय में पेश किया गया उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी तलेन निरीक्षक रामवीर सिंह परिहार,उनि जितेन्द्र अजनारे,सउनि प्रदीप शर्मा, आर श्यामलाल,आर राहुल लोधी,आर बनवारी,आर भानु ,साइबर सेल टीम का योगदान रहा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट