6 माह के बच्चे का रात में हुआ अपहरण, पुलिस कुछ भी बताने से कर रही इनकार
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Apr 25, 2024
- 177 views
मिर्जापुर ।। कछवां थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में एक 6 माह के बच्चे के अपहरण होने का मामला प्रकाश में आया है बच्चों के अपहरण मामले को लेकर कछवां पुलिस घटना के बाबत कुछ भी बताने से हिलावली करती रही जबकि पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुटी हुयी है।
कछवां पुलिस को मामले का पर्दाफाश करने का निर्देश दिया है जानकारी के अनुसार बताया गया कि पूजा गोड़ पत्नी संदीप कुमार गौड़ निवासी पचराव जो लखनऊ में रहती थी पति के साथ दो दिन पूर्व अपने मायके बंधवा गांव आई हुयी थी। बुधवार की रात्रि खाना खाकर अपने बच्चों के साथ सोने कमरे में चली गयी वहीं गुरुवार की भोर करीब 3 बजे मां की नींद खुली तो बच्चा गायब रहा वही मां ने पूरे घर में खोजबीन के बाद अगल बगल तलाश किया लेकिन कही बच्चा का पता नही चल सका तो थकहार कर घर में मौजूद सारे सदस्यों को जगाया परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया वही बच्चें के मामा धर्मेंद्र कुमार ने आशंका ब्यक्त किपा कि घर के बगल में स्थित पीलर के सहारे अपहरणकर्ता छत पर चढ़ गए और सीढ़ी से नीचे उतरकर कमरे से बच्चे को लेकर चले गए क्यों कि पिलर पर चप्पल के निशान है परिजनों द्वारा भोर में पीआरवी पुलिस को फोन कर सूचना दी गयी l
वहीं लोगों में चर्चा रहा कि बच्चे का अपहरण का मामला कहीं रंगदारी वसूलने या तो बच्चा चोरी करने का गैंग सकरी तो नहीं हो गया है क्षेत्र में हालांकि जो भी हो अब यह पुलिस जात से स्पष्ट हो पाएगा मामले को लेकर क्षेत्राअधिकारी सदर मंजरी राव भी मौके पर पहुंची और बताया कि मैं और मेरी पूरी टीम अपहरण किए गए बच्चों को सकुशल बरामद करने के लिए लगी हुई हूं वही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है अपहरण का छानबीन चल रही है।
रिपोर्टर