प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ डीरेका में संवाद

वाराणसी । प्रधानमंत्री 15 जुलाई को अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले सभी मंत्री, विधायक, भाजपा महानगर- जिला के पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्ष, पार्षद एवं सेक्टर संयोजकों के साथ डीरेका में संवाद करेंगे।

पीएम मोदी के आगमन व जनसभा की तैयारियों को लेकर भाजपा युद्धस्तर पर जुट गई है। एक तरफ राज्यमंत्री से लेकर विधायक तक मोटरसाईकिल से जनसंपर्क अभियान पर निकल रहे हैं तो दूसरी तरफ जनसभा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संगठन की बैठकों का दौर लगातार चल रहा है।राज्यमंत्री डा. नीलकंठ तिवारी, विधायक रविंद्र जायसवाल, सौरभ श्रीवास्तव समेत अन्य विधायकों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जनसभा को सफल बनाने की रणनीति तैयार की। महानगर व जिला अध्यक्ष ने भी बैठक कर राजातालाब में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के पहुंचने की तैयारियों के बाबत कार्य बांटे। गुलाब बाग भाजपा कार्यालय में अलग-अलग हुई बैठकों में मंडल अध्यक्ष से लेकर सेक्टर प्रभारी तक शामिल हुए। बैठक में तय हुआ कि महानगर इकाई सभी सेक्टर में बस उपलब्ध कराएगी जिसमें कार्यकर्ता कार्यक्रमस्थल पर पहुंचेंगे। प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी तय हुआ कि 12 और 13 जुलाई को नगर व जिले में मंडलवार सफाई अभियान चलाया जाएगा। 14 को पीएम मोदी की जनसभा के बाद 15 को नगर के सभी प्रमुख चौराहों को स्वच्छ करने, महापुरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई और माल्यार्पण किया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट