
भिवंडी के गोदाम से ३ एलईडी टीवी संच चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 11, 2019
- 520 views
भिवंडी ।। भिवंडी तालुुका के गोदाम पट्टे क्षेत्र ओवली स्थित मेसर्स उषा इलेक्ट्रो ट्रेड एजेन्सी प्रा.लि. वेअर हाउस से नोकर ने २ लाख २० हजार रुपये कीमत के ३ एलईडी टीली सच चोरी कर फरार होने की घटना घटित हुुई है ।उक्त प्रकरण में विशाल लोखंडे ( निवासी .उल्हासनगर ) नामक नोकर के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है।वह कंपनी के गोदाम में काम असता था जो व्यवस्थापक की नजर को चकमा दकर परस्पर सॅमसंग कंपनी के २ व एक एलजी कंपनी का संच इस प्रकार २ लाख २० हजार रुपये कंपनी टी वी संच चोरी कर फरार होने की शंका गोदाम व्यवस्थापक शशीकुमार नारायण नायर ( ५६ निवासी .डोंबिवली ) द्वारा व्यक्त करने पर नोकर विशाल के विरुद्ध भादंवि. कलम ३८१ अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक पुष्पराज सुर्वे कर रहे हैं।
रिपोर्टर