
इम्पा भिवंडी द्वारा डॉ अबू तालिब अंसारी का किया गया सत्कार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 11, 2019
- 1609 views
भिवंडी ।। बी.यू.एम.एस.डाक्टरों की संस्था इंटीग्रेटेड मेडिकल प्रैक्टिसनर्स एसोसिएशन(इम्पा) भिवंडी,ब्रांच द्वारा महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकैडमी द्वारा प्रख्यात साहित्यकार एवं लेखक डॉ अबूतालिब अंसारी को पुरस्कृत किये जाने पर सत्कार समारोह का आयोजन सनोबर हाल भिवंडी में डॉ अनवारुल हुदा(एम.डी.) की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ गयासुद्दीन अंसारी एवं डॉ असलम अंसारी उपस्थित थे। विशेष अतिथि के रूप में इम्पा महाराष्ट्र के अध्यक्ष डॉ मुजीब खान,सचिव डॉ ज़ुबैर शेख,पूर्व उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी,डॉ अब्दुल हफ़ीज़ अंसारी,डॉ उम्मे कुलसुम अंसारी,डॉ शकीला अंसारी,डॉ कफील फ़ारूक़ी,एवं डॉ अफ्फान खान आदि उपस्थित थे।बता दें की डॉ अबूतालिब अंसारी सफल डॉक्टर के अतिरिक्त विभिन्न विषयों पर लिखी गयी एक दर्जन से अधिक पुस्तकों के लेखक भी हैं। महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकैडमी ने उनकी आखों की विभिन्न बीमारियों की पहचान और उपचार पर आधारित पुस्तक" आँखें "के लिए पुरस्कृत किया है।डॉ अब्दुल हफ़ीज़ अंसारी ने उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया तथा कार्यक्रम की आवश्यकता एवं उपयोगिता व्यक्त करते हुए कहा कि आज इम्पा भिवंडी के सदस्यों ने अपने साथी डॉ अबूतालिब अंसारी का सत्कार करके दूसरे डॉक्टरों को प्रेणा देना चाहते हैं की लोग आगे आएं और डॉक्टरी के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में भी अपनी क्षमता का समुचि उपयोग करें।समारोह में उपस्थित सभी वक्ताओं ने डॉ अबू तालिब अंसारी को पुरस्कृत किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और बधाई दी तथा अन्य डॉक्टरों से उनका अनुकरण करने की सलाह दी।डॉ अनवारुल हुदा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में पुस्तक को न केवल डॉक्टरों के लिए बल्कि आम लोगों के लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए डॉ अबू तालिब अंसारी को बधाई दी तथा उर्दू साहित्य अकादमी के प्रति आभार व्यक्त किया।समारोह में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ नवीद मोमिन ने किया।समारोह को सफल बनाने में डॉ आसिफ क़ासमी,डॉ शकील शेख,एवं डॉ तबरेज़ खान का विशेष योगदान रहा।
रिपोर्टर