भिवंडी कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों के मुख्य जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन ।

भिवंडी। महेन्द्र कुमार। भिवंडी (पुर्व) १३६ तथा भिवंडी (पश्चिम) १३७ विधानसभा के उम्मीदवार शोहेब खान गुडडू व संतोष एम. शेट्टी के मुख्य जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन भिवंडी कांग्रेस के प्रभारी बी.एम.संदीप व भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी के शुभ हस्ते संपन्न हुआ. जन संपर्क कार्यालयों के उद्घाटन के समय कांग्रेस पार्टी तथा मित्र पक्ष के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थें.  

गौरतलब हो कि भिवंडी (पश्चिम) १३६ विधानसभा सीट से भिवंडी कांग्रेस पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू ने पुनः भाजपा विधायक महेश चौगले के सामने चुनावी मैदान में हैं पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र कुछ मतों से भाजपा उम्मीदवार महेश चौगले के सामने जीत से वंचित रह गये थे. कांग्रेस पार्टी ने पुनः विश्वास रखते हुए भिवंडी पश्चिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वही पर कांग्रेस पार्टी के भिवंडी (पश्चिम) १३६ विधानसभा  के उम्मीदवार शोहेब खान गुडडू को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियो , कार्यकर्ताओं सहित मित्र पक्ष के कार्यकर्ताओं की चुनावी नुक्कड़ मिटींग तथा प्रचार रैलियों में भारी सहयोग मिल रहा है.

     भिवंडी (पुर्व) १३७ विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संतोष एम.शेट्टी के जन संपर्क कार्यालय के उद्घाटन भिवंडी प्रभारी बी.एम. संदीप के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर पदमशाली समाज सहित कांग्रेस , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी व अन्य मित्र पक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ता  भारी संख्या में उपस्थित थे. दोनों कार्यालयों के उद्घाटन के अवसर पर वक्ताओं द्वारा वर्तमान भाजपा सरकार की कर्मीयां मतदाताओं को अवगत करवाया गया. वही पर कांग्रेस पार्टी को दोनों सीट से विजय दिलाने के मतदाताओं को जागरुक भी किया गया.
     इस अवसर पर भिवंडी प्रभारी बी.एम. संदीप ,पुर्व विधायक व मंत्री वकार मोमिन , पुर्व विधायक  मोहम्मद अली खान, पूर्व सांसद सुरेश टावरे, तारिक फारुकी, भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी , नगरसेवक हलीम अंसारी ,विकास निकम, वासिम अंसारी , शकील पापा , आरिफ दादा, सिद्धेश्वर काममुर्ति , नोमान खान ,गजानन शेठे , प्रदीप पप्पू राका, तारिक गुडडू ,इमरान वली मोहम्मद, अजहर मजहर शेख ,प्रशांत लाड ,जाकिर मिर्ज़ा , सुफियान शेख , भगवान टावरे , नारायण तिवारी , यासीन मोमिन ,जकी महबूब अंसारी , आदि भारी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट