
भिवंडी कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों के मुख्य जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Oct 13, 2019
- 340 views
भिवंडी। महेन्द्र कुमार। भिवंडी (पुर्व) १३६ तथा भिवंडी (पश्चिम) १३७ विधानसभा के उम्मीदवार शोहेब खान गुडडू व संतोष एम. शेट्टी के मुख्य जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन भिवंडी कांग्रेस के प्रभारी बी.एम.संदीप व भिवंडी मनपा महापौर जावेद दलवी के शुभ हस्ते संपन्न हुआ. जन संपर्क कार्यालयों के उद्घाटन के समय कांग्रेस पार्टी तथा मित्र पक्ष के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थें.
गौरतलब हो कि भिवंडी (पश्चिम) १३६ विधानसभा सीट से भिवंडी कांग्रेस पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष शोहेब खान गुडडू ने पुनः भाजपा विधायक महेश चौगले के सामने चुनावी मैदान में हैं पिछले विधानसभा चुनाव में मात्र कुछ मतों से भाजपा उम्मीदवार महेश चौगले के सामने जीत से वंचित रह गये थे. कांग्रेस पार्टी ने पुनः विश्वास रखते हुए भिवंडी पश्चिम विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. वही पर कांग्रेस पार्टी के भिवंडी (पश्चिम) १३६ विधानसभा के उम्मीदवार शोहेब खान गुडडू को कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियो , कार्यकर्ताओं सहित मित्र पक्ष के कार्यकर्ताओं की चुनावी नुक्कड़ मिटींग तथा प्रचार रैलियों में भारी सहयोग मिल रहा है.
रिपोर्टर