
वाराणसी में बहुजन क्रांति मोर्चा के तत्वाधान में तमाम संगठनों ने किया ईवीएम मशीन का विरोध
- Hindi Samaachar
- Oct 20, 2019
- 130 views
वाराणसी ।। वाराणसी में बहुजन क्रांति मोर्चा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा राष्ट्रीय अति पिछड़ा अनुसूचित जागृति मोर्चा राष्ट्रीय मूलनिवासी महिला संघ के सौजन्य से वाराणसी के को रोता बाजार में तमाम सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने मिलकर ईवीएम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया वक्ताओं में वामन मेश्राम साहब राष्ट्रीय संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा ने कहा कि जिस तरह देश में और प्रदेश में बीजेपी और r.s.s. की टीम काम कर रही है उस तरह देश खोखला होता जा रहा है और देश में एक भय और डर का माहौल कायम हो चुका है जहां 3% मनुवादी सोच के लोग पूरे देश में ईवीएम के सहारे देश पर राज कर रहे हैं और 85% शूद्र जाति के लोग सिर्फ सभी पार्टियों में एक मूर्ति की तरह काम कर रहे हैं और देश के आर्थिक स्थिति के बारे में नहीं सोच रहे हैं जिस तरह से आज के माहौल में मनुवादी सभ्यता के लोग ब्राह्मणवाद सभ्यता से पूरा देश की हालत दुर्दशा की तरफ जा रहा है वक्ताओं में चौधरी विकास पटेल हजरत मौलाना अब्दुल हमीद अजहरी मनोज कुमार निशा मिश्रा तेज बहादुर यादव माननीय कमला प्रसाद यादव माननीय योगी राज पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्वांचल किसान यूनियन दिनेश विश्वकर्मा बबलू पटेल हरिहर राजभर डॉ नंदकिशोर राजभर जैसे समाज सुधारक वर्तमान सामाजिक संगठनों के लोगों ने यह नारा दिया कि अब 85% के लोग देश पर राज करेंगे अब मनुवादी सभ्यता को ब्राह्मणवाद सभ्यता को नकार दिया जाएगा
रिपोर्टर