भिवंडी में लगातार बारिश होने के कारण सैकड़ों हेक्टेयर धान की‌ फसल ख़राब।

भिवंडी ।। किसानों में शासन के खिलाफ आक्रोश।भिवंडी। संवाददाता।  दिवाली पुर्व रिमझिम बरसात के कारण‌ खेतों से काटा गया धान का फसल पानी में डूब जाने से किसानों के जीवन निर्वाह में समस्या पैदा हो गयी हैं.वही पर राज्य सहित भिवंडी तालुका में विधानसभा चुनाव का संग्राम शुरू हैं जिसके कारण शासकीय तथा निम्न शासकीय अधिकारी कर्मचारी चुनावी काम काज में व्यस्त हैं. वही पर किसानों की समस्या समाधान हेतु कृषि तथा महसूल अधिकारी नहीं होने के कारण किसानों में शासन के खिलाफ आक्रोश फैला हुआ हैं. गौरतलब हो कि भिवंडी तालुका में लगभग १८ हजार हेक्टेयर जमीन पर धान की खेती किया जाता हैं. किन्तु अचानक लगातार रिमझिम बरसात होने के लगभग तीन हजार हेक्टेयर में काटा गया धान की फसल खराब हो गयी.किसानों ने दिवाली पुर्व खेतों से धान की फसल काट अपने घरों तथा खेतों में सुखाने का काम किय जा रहा था. किन्तु अचानक आई बारिश में खेतों से काटा गया धान पानी में डूब गया. जिसको कारण खेती पर निर्भर रहने वाले किसानों की जीवन निर्वाह में समस्या पैदा हो गयी हैं. राज्य में चुनावी कामकाज में व्यस्त होने से कृषि तथा महसूल विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के हुए

नुकसान का पंचनामा भी नहीं किया गया हैं.भिवंडी तालुका के 
पडघा ,अंबाडी ,खानिवली ,वडवली ,अनगांव, कवाड,कुंदे ,दिघाशी ,नांदकर ,बापगांव ,मुठवल,चिंबीपाडा ,कुहे ,धामणे ,खारबांव ,पाये ,पायगांव ,खार्डी ,एकसाल ,सागांव ,जुनांदुर्खी ,टेंभवली ,पालीवली ,गाणे ,फिरिंगपाडा ,बासे ,मैदे ,पाश्चापूर 
आदि गांवों में किसानों ने धान की फसल की कटाई शुरू किया था. जिसमें लगभग आधा खेतों का धान काट लिया गया था. किन्तु अचानक शुरू हुई रिमझिम बारिश में हजारों हेक्टेयर में काटा गया धान की फसल पानी में डूब गया हैं.जिसके कारण काई किसान कर्ज में डूब गये हैं. किसानों को आर्थिक रूप से मदत करने की मांग शासन द्वारा किसानों संगठनों द्वारा किया जा रहा हैं.

*********  महसूल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी विधानसभा चुनाव में व्यस्त होने के कारण किसानों के खेतों में हुए नुकसान का पंचनामा नहीं किया जा सका हैं चुनाव प्रकिया समाप्त होते ही शासन के आदेशानुसार किसानों के हुए नुकसान का पंचनामा किया जाऐगा, इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा किसानों की मदत की जायेगा. --------- शशिकांत गायकवाड ,तहसीलदार ,भिवंडी   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट