भिवंडी के टीव्हीएस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के गोदाम में भीषण आग।

 भिवंडी ।। तालुका के लोनाड ग्राम पंचायत अंर्तगत स्थित टीव्हीएस इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के गोदाम में सोमवार सुबह अचानक आग गयी. जिसके कारण गोदाम में रखा करोड़ों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान जल कर राख हो जाने की घटना घटित हुई हैं.मिली जानकारी के अनुसार कल्याण - पडघा रोड़ पे स्थित लोनाड गाँव अंर्तगत  टीव्हीएस कंपनी कागोदाम हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित मोबाइल ,टीव्ही ,फ्रिज ,एसी  काफी मात्रा में रखा गया था. सोमवार सुबह गोदाम में अचानक आग लग गयी. देखते देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर ली. जिस कारण आग ने गोदाम को चारों तरफ से घेर लिया. आग इतनी विकराल थी कि‌ पांच किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. आग किस कारण लगी इसकी जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी.‌आग पर काबू पाने हेतु भिवंडी,कल्याण डोंबिवली,उल्हासनगर  महानगर पालिका के अग्नि शमन विभाग के गाडियां घटना स्थल पर पहुँच कर जवानों के पांच घंटे अथक मेहनत से काबू पाया जा सका. वही पर अभी तक कुलींग का काम शुरू हैं. आग लगने की घटना पडघा पुलिस ने नोंद कर आग लगने के कारणों की जांच की जा रही हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट