भिवंडी पूर्व १३७ विधानसभा सीट से मनसे उम्मीदवार के गाड़ी पर हमला ।

भिवंडी।।  भिवंडी पूर्व १३७ विधानसभा सीट के  मनसे उम्मीदवार मनोज गुलवी के गाडी पर विरोधियों द्वारा हमला किये जाने तथा नुकसान पहुंचाने हेतु कल रात को हमला किया गया. किन्तु गाडी पार्क होने के कारण मनसे उम्मीदवार बाल बाल बच गये।गौरतलब हो कि भिवंडी पूर्व १३७ विधानसभा सीट से मनसे उम्मीदवार मनोज गुलवी चुनावी मैदान में हैं इसके साथ ही मनसे उम्मीदवार ने अपना चुनावी मध्य कार्यालय भादवड स्थित माऊली नगर में खोल रखा था. इस कार्यालय के पास ही‌ मनोज गुलवी की कार  ईको स्पोर्ट फोर्ड कंपनी  के एमएच - ०४ - जीई - ८४४४ पार्क थी. रात दस बजेे के‌ अज्ञात लोगो ने कार पर हमला कर  कांच फोड़ दिया. इस‌ घटना को शांतिनगर पुलिस ने दर्ज कर लिया हैं वही पर मनसे कार्यकर्ताओं में मनसे उम्मीदवार मनोज गुलवी के कार पर हमला होने के कारण भारी नाराजगी व्याप्त हैं

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट