
2016 के सुची के अनुसार बाढ़ पिडी़तों के बीच जीआर वितरण महज़ पिडी़तों की हकमारी - रामदेव राय
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 24, 2019
- 397 views
संवाददाता राकेश कु०यादव
बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। बछवाडा़ विधायक सह पुर्व मंत्री रामदेव राय नें अभी हाल हीं दियारा के पांच पंचायतों में बाढ़ की समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है ,जिसमें उन्होने बछवाडा़ में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में अबतक के प्रशासनिक कार्यों को अत्यन्त बेहतर करार देते हुए बीडीओ ,सीओ ,एसडीओ ,डीएम एवं जिले के प्रभारी मंत्री को धन्यवाद दिया है । जीआर वितरण के सवाल पर उन्होने लिखा है कि मुख्यमंत्री जी बाढ़ पिडी़तों के मदद के लिए खजाना खोले बैठे हैं । बावज़ूद इसके प्रशासनिक अधिकारीयों द्वारा वर्ष 2016 के बाढ़ पिडी़तों की सुची को हीं जीआर वितरण हेतू वैध करार दिया जा रहा है । जबकि विधायक श्री राय का यह तर्क है कि वर्ष 2016 के बाद कई ऐसे पिडी़त हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है अथवा इन चार-पाँच वर्षों में सैकड़ों नये परिवार बने हैं । लिहाज़ा नये सिरे से पिडी़त परिवारों की सुची तैयार कर स्वतंत्र रूप से पंचायत अणुश्रवण समितियों को परित करने दिए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है । साथ हीं उन्होने पत्र में कहा है कि मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा यह घोषणा किया है कि पिडी़तों के बीच राहत कार्य जारी रहेगा । बावज़ूद इसके स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत कार्य बंद कर दिया गया है। उन्होने पिडी़तों के बीच भोजन एवं उनके पशुओं के लिए पशुचारा एवं दवाई की व्यवस्था जारी रखने को कहा है । जीआर वितरण में विकलांगों को विशेष तवज्जो देने को कहा है।
रिपोर्टर