
148.95 लीटर शराब के साथ चार चक्का वाहन जप्त
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Jun 29, 2025
- 59 views
संवाददाता श्याम सुंदर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)--थाना प्रशासन द्वारा 148.92 लीटर शराब के साथ चार पहिया वाहन को किया गया जप्त। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि थाना प्रशासन द्वारा नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में गस्ती के दौरान दुर्गावती पुलिस ने 14 चक्का वाहन गाड़ी महिंद्र एक्सयूवी से 500 बोतल विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद किया जिसकी कुल मात्रा 148.92 लीटर बताई जाती है। गाड़ी चालक अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा ।
रिपोर्टर