भिवंडी पूर्व समाजवादी पश्चिम भाजपा व ग्रामीण में शिवसेना का परचम लहराया।

भिवंडी पूर्व समाजवादी पश्चिम भाजपा व ग्रामीण में शिवसेना का परचम लहराया।

विधायक महेश चौगुले, शांताराम मोरे पुनः विजयी, रुपेश म्हात्रे की हार।
भिवंडी। संवाददाता। १४ वीं विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भिवंडी पूर्व १३७ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार राईस शेख ने शिवसेना पार्टी के उम्मीदवार व वर्तमान विधायक रुपेश म्हात्रे को हराकर जहां विजय प्राप्त की. वही पर भिवंडी पश्चिम १३६ विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार व विधायक महेश चौगले व भिवंडी ग्रामीण १३४ विधानसभा सीट से उम्मीदवार व विधायक शांताराम मोरे ने दोबारा सीट जीतने में सफलता प्राप्त की.
        गौरतलब कि भिवंडी पूर्व  १३७ विधानसभा सीट पर शिवसेना पार्टी का १० वर्षों से कब्जा था. शिवसेना पार्टी ने पुनः वर्तमान विधायक रुपेश म्हात्रे को विश्वास कर पार्टी ने टिकट देकर उम्मीदवार बनाया था. वही पर भाजपा जिला शहर अध्यक्ष संतोष शेट्टी ने पार्टी व पद छोड़ कर कांग्रेस पार्टी में शामिल होकर इसी विधानसभा सीट से चुनावी ताल ठोककर महायुती शिवसेना उम्मीदवार व वर्तमान विधायक रुपेश म्हात्रे के सामने चुनौती दे दी. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार के रूप राईस शेख को चुनावी मैदान में उतारा. मनसे ने भी मनोज गुलवी को मैदान में उतारा था. इस विधानसभा सीट पर शिवसेना महायुती उम्मीदवार रुपेश म्हात्रे ४४,२२३, कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार संतोष शेट्टी ३२,१९८ , समाजवादी पार्टी उम्मीदवार राईस शेख को ४५,५३७ तथा मनसे उम्मीदवार मनोज गुलवी १४९० मत प्राप्त हुआ. समाजवादी पार्टी उम्मीदवार राईस शेख ने शिवसेना उम्मीदवार व वर्तमान विधायक रुपेश म्हात्रे को १३१४ मत से हरा कर विजय प्राप्त की.
     भिवंडी पश्चिम १३७ विधानसभा सीट पर भाजपा विधायक महेश चौगले ने पुनः विजय प्राप्त की. वही पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अपक्ष व एम आईएम उम्मीदवार खालिद गुडडू को हराया, कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शोहेब खान गुडडू मतदाताओं को रिझाने तथा गुटबाजी के कारण तीसरे स्थान पर रहे. भाजपा उम्मीदवार व विधायक महेश चौगले ५८,८५७,एम आईएम उम्मीदवार शेख खालिद गुडडू ४३,९४५ तथा कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार शोहेब खान गुडडू को २८,३५९ मत प्राप्त हुआ. भाजपा उम्मीदवार महेश चौगले ने एम आईएम उम्मीदवार खालिद गुडडू को १४,९१२ मतों से हरा कर विजय प्राप्त.की.
   भिवंडी ग्रामीण १३४ विधानसभा सीट पर शिवसेना महायुती उम्मीदवार व वर्तमान शिवसेना विधायक शांताराम मोरे ने मनसे उम्मीदवार ,शुभांगी गोवारी को हरा कर विजय प्राप्त की. वही पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार माधुरी शशिकांत  म्हात्रे तीसरे स्थान पर रही. शिवासेना पार्टी उम्मीदवार विधायक शांताराम मोरे ८३,५६७, मनसे उम्मीदवार शुभांगी गोवारी ३९,०५८ तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार माधुरी शंशिकात म्हात्रे ३३,५७१ मत प्राप्त हुआ. शिवसेना उम्मीदवार शांताराम मोरे ने मनसे उम्मीदवार शुभांगी गोवारी‌ को ४९ हजार ८७८ मत से हराकर कर विजय प्राप्त किया. 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट