पुत्र की हत्या करने के बाद पिता को जान से मारने की धमकी

वाराणसी( मनीष मंगलम) । अगवाह करने के पश्चात  बेटे की हत्या की गई और फिर उसके पिता को केश वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी गयी।शिकायत करने पर कोई सुनवाई नही हुई  है। 

शिवपुर थाना क्षेत्र के मीरापुर, बसहीं निवासी दंपती छेदी लाल प्रजापति व प्रेमलता देवी के सात वर्षीय बेटे समीर प्रजापति का 12 जून की शाम को घर के बाहर से अपहरण कर लिया गया था। 13 जून को रोहनिया के ऐढ़े गांव के पास बच्चे का शव मिला था। इसकी जानकारी होने पर उसके परिवार में कोहराम मच गया था। परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने इसके बाद मार्ग जाम कर काफी हंगामा किया था। बाद में इस मामले में नामजद एक आरोपित राजेंद्र प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके दूसरे आरोपित राजेंद्र के बेटे राकेश प्रजापति की अब तक गिरफ्तारी न होने से परिवारवालों में रोष है। मृतक बच्चे के बड़े पिता विनोद प्रजापति का कहना था कि उनके भाई छेदी लाल प्रजापति को सात जुलाई को भोजूबीर पंचक्रोशी चौराहे पर चार नकाबपोश बदमाशों ने केस वापसी के लिए धमकी दी। कहा कि केस वापस ले लो नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। इसकी शिकायत डीएम व पुलिस अफसरों से की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। हाल यह है कि बदमाशों की धमकी से परिवार सहमा हुआ है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो शासन से मामले को अवगत कराया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट