ख्वाजा दोस्त से जुआ खेल रहे आठ गिरफ्तार

जौनपुर।  शहर कोतवाली पुलिस व क्राईम ब्रान्च द्वारा मुखबिर की सूचना पर   जुआ खेलने वाले गिरोह के सदस्यो को पकड़ा गया, जिनको 3/4  जुआ अधिनियम के   के अन्तर्गत  मुहल्ला ख्वाजादोस्त में बंटी मिश्रा के मकान से गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से ताश के  पत्ते  व फड़ 65240 व जामा तलाशी से 9680 बरामद हुई।  पुलिस विभाग की जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त में  धीरज सिंह पुत्र श्री हुकुम सिंह निवासी ढालगर टोला थाना कोतवाली ,  सहनवाज अहमद पुत्र सुफियान अहमद निवासी सिपाह थाना कोतवाली ,मो0 रईश पुत्र अब्दुल हफीज निवासी सिपाह थाना कोतवाली,   शशिशंकर श्रीवास्तव पुत्र स्व0 सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव निवासी पकड़ी चैराहा हरिबल्लभपुर थाना बक्शा , मुस्ताक अहमद पुत्र इम्तियाज अहमद निवासी सिपाह थाना कोतवाली , हिमांशु मिश्रा पुत्र राकेश मिश्रा निवासी रूहट्टा थाना कोतवाली ,आशीष सेठ पुत्र मुंशी सेठ निवासी रासमण्डल थाना कोतवाली तथा नितिन कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी रामण्डल थाना कोतवाली जौनपुर है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट