8.25 लाख की एमडी ड्रग्स बरामद एक गिरफ्तार एक हुआ फरार

भिवंडी। भिवंडी शहर के स्लम क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थों की बिक्री की जाती रही है। पुलिस आऐ दिन इन क्षेत्रों में कार्रवाई कर नशेडियों की धरपकड़ करती रही है। इसी क्रम में भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने खंडूपाडा,बाबा होटल के पास जाल बिछाकर दो लोगों के पास से 8 लाख 24 हजार कीमत के 165 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया है। भिवंडी क्राइम ब्रांच यूनिट -2 के पुलिस हवलदार प्रकाश रामदास पाटिल की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने जियाउद्दीन कंपाउंड के रहने वाले हमजा इजाज अहमद अंसारी ( 22) और अशरफ इजाज अहमद अंसारी के खिलाफ एन.डी.पी.एस अॅक्ट कलम 8(क),21(क) शिक्षा कलम 29 के तहत केस दर्ज कर हमजा अंसारी को हिरासत में लिया है। वही पर अशरफ अंसारी की पुलिस तलाश कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट