हम मोबाइल चलाएंगे जिले के नाक पर

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट

शिवहर---- हमें किसी भी प्रशासन का डर नहीं, हम मोबाइल चलाएंगे तो जिले के शीर्ष पर। यह तस्वीर शायद यही बता रहा है। अखिल भारतीय समाचार पत्र न्यूज़ नेटवर्क व  न्यूज़ पोर्टल अखबार की टीम ने यह देख कैमरा अकास्मात फोटो खींचने पर मजबूर हो गया।


कलेक्ट्रेट परिसर में जाने के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी आम जनता को मोटरसाइकिल साइड लगाने को बोला जाता है या बाहर रखने को। परंतु यह व्यक्ति प्रशासन से बेखबर कलेक्ट्रेट ऑफिस परिसर में डीएम की गाड़ी जहां खड़ी होती है उसके ऊपर तथा डीएम ऑफिस के बरामदे पर इस तरह बैठ मोबाइल चलाते देखे गए हैं ।


इससे स्पष्ट होता है कि यह व्यक्ति किसी कंपटीशन में भाग ले रहे हो। या किसी व्यक्ति से हारा- बाजी लगाकर डीएम ऑफिस के बरामदे पर बैठ मोबाइल चला रहे हो। और वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मी ......?

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट