
डायन बताकर महिला को पीटता है, परिवार बालो को जान से मारने की देता है धमकी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Oct 26, 2019
- 396 views
जमुई ।। एसपी कार्यालय में आयोजित जनसंपर्क दिवस कार्यक्रम के मौकेे पर लक्ष्मीपुर प्रखंड के पनौट गांव के रहने वाला रमेश यादव ने जमुई एसपी मो० इनामुल हक मेंगनू से अपने जान माल की रक्षा के लिए गुहार लगाते हुए बताया कि वह जीविकोपार्जन के लिए दूसरे राज्य में जा कर मजदूरी करता है । ओर अपने परिवार का भरन पोषण करता है । जबकि उसकी पत्नी रनिता देवी दो पुत्र ओर तीन पुत्री के साथ पनौट गांव में अपने घर में रहती है । ये परिवार बाले निरंकारी मिशन को मानती है । जिसको लेकर उसका अपना भाई सुरेन्द्र यादव तथा उसकी पत्नी डायन बताकर उस पर आरोप लगाती है । ओर बराबर उसके साथ मारपीट करता रहता है । जब घर के सदस्यों द्वारा इस बात का विरोध करता है, तो पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी तक दी जाती है । रमेश यादव ने एसपी से अपने ओर अपने परिवार की रक्षा की गुहार लगाई है ।
रिपोर्टर