एम आई एम पार्टी के भिवंडी शहर अध्यक्ष पद पर खालिद गुडडू की नियुक्ति

भिवंडी ।। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन अर्थात एम आई एम पार्टी केे भिवंडी शहर अध्यक्ष पद पर खालिद गुडडू की नियुक्ति होने से खालिद गुडडू शेख के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.एम आई एम पार्टी के ठाणे जिला अध्यक्ष आयाज गुलजार मौलवी ने पार्टी के संस्थापक व अध्यक्ष तथा सांसद खासदार असदुद्दीन ओवेसी के आदेशानुसार शनिवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया हैं. गत सप्ताह हुए विधानसभा चुनाव में एम आईएम पार्टी के उम्मीदवार खालिद गुडडू ने कांग्रेस पार्टी के मतों को एम आईएम पार्टी में जोड़ने के कारण कांग्रेस पार्टी में सेंध लगा दी हैं वही पर इस विधानसभा चुनाव में दूसरे नंबर की पार्टी एम आईएम पार्टी उभर कर सामने आई हैं. चुनाव पूर्व एम आईएम पार्टी की कमान खालिद गुडडू को मिली होती तो आज भिवंडी पश्चिम तथा पूर्व विधायक का परिणाम कुछ और होता. इसको देखते हुए एम आईएम संस्थापक व अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवेसी व एम आईएम सांसद सय्यद इम्तियाज जलील ने खालिद गुड्डू को भिवंडी शहर अध्यक्ष पद से नवाज़ा हैं. भिवंडी  शहर अध्यक्ष पद खालिद गुडडू की नियुक्ति होने से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस दरम्यान खालिद गुडडू ने कहा कि पार्टी हमारे ऊपर विश्वास की हैं मैं पूरे कर्तव्य निष्ठा के साथ शहर में पार्टी का विस्तार करुगा , आने वाले भिवंडी मनपा चुनाव में एम आईएम का महापौर होगा. शहर की हर समस्या का निराकरण एम आईएम पार्टी करेंगी.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट