भिवंडी- वाडा रोड़ पर हुए गड्ढों के कारण मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु


भिवंडी  महेन्द्र कुमार ।। दीपावली उत्सव मनाने के लिए जा रहे मोटरसाइकिल सवार युवक अंबाडी नाका उड़ानपुल पर हुए गड्ढों में गिरने के कारण मृत्यु होने की घटना प्रकाश में आई हैं जिसके कारण दिवाली उत्सव के दिन मृतक युवक के घर मातम फैल गया.
     प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवंडी तालुका के बोर पाडा स्थित कंपनी में टेंपो चालक के रूप में  काम कर रहे राजेंद्र दत्तू डोंगरे (४४) कोंडीका पाडा ,ओगदा ,ता. वाडा निवासी काम समाप्त कर दिवाली उत्सव मनाने के लिए अपने गृह गांव वाडा जा रहा था. अंबाडी उडान पुल पर हुए गड्ढों के कारण मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ गया. बैलेंस बिगड़ने के कारण मोटरसाइकिल सवार डोंगरे उडान पुल के डिवाडर से टकराया. जिसके कारण घटना स्थल पर ही डोंगरे की मृत्यु हो गयी.
    इसी उड़ान पुल के पास इसी माह ९ अक्टूबर को‌ डाॅक्टर नेहा शेख (२३) कुडूस निवासी युवती की भी गड्ढों में गिरने के कारण मृत्यु हो गयी थी.जिसके कारण श्रमजीवी संघटना के कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक बांधकाम विभाग तथा रोड़ पर टोल टैक्स वसूल कर रही कंपनी के खिलाफ घंटों आन्दोलन कर रास्ता रोकों किया था. जिसके कारण घंटों सड़क जाम रही. इस दुर्घटना के बाद सार्वजनिक बांधकाम विभाग द्वारा सड़क का दुरुस्तीकरण करने का काम शुरू किया गया. किन्तु सार्वजनिक बांधकाम विभाग के भष्ट्र अधिकारियों के कारण मध्यम गति से रास्ते दुरुस्ती करने काम किया जा रहा हैं इसके साथ दुरुस्ती काम में घटिया सामाग्री का इस्तेमाल किया जा रहा हैं.जिसके कारण बार बार दुर्घटनाएं का शिकार वाहन चालक हो रहे हैं इस प्रकार का आरोप श्रमजीवी संगठना के युवा कार्यकर्ता प्रमोद पवार ने लगाया हैं.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट