गोल्डन ग्रुप द्वारा 55 वंचित परिवारों को मुफ्त अन्य ध्यान वितरण

कल्याण । गोल्डन ग्रुप कल्याण द्वारा माँ अन्नपूर्णा कृपा अन्न-धान्य वितरण योजना का आयोजन शनिवार14 जुलाई को सुबह 9.15 बजे श्री राम मंदिर,काला तलाव,कल्याण (प ) में किया गया था संस्था के माध्यम से 55 वंचित परिवारों को लगभग  1000 रुपये प्रति परिवार इस तरह से लगभग  55हजार रुपये का अन्न धान्य वितरण किया गया कार्यक्रम के आयोजक विजय पंडित व उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस आयोजन में गोल्डन ग्रुप के माध्यम से 55 परिवार, सरयूपारीण ब्राम्हण मंच के माध्यम से 35 परिवार, सोनावणे कॉलेज के माध्यम से 30 परिवार, ओम शिवम सत्संग ट्रस्ट के माध्यम से 65 परिवार इस तरह हर महीने 185 वंचित परिवारों को लगभग  एक लाख 85 हजार रुपये का अन्न-धान्य वितरण (मुफ्त ) दानदाताओं के सहयोग से किया जाता है। यह अन्न-धान्य वितरण का लगातार  28 वां महीना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट