सरायपाली के युवकों द्वारा विशेष कार्य

छत्तीसगढ़ ।। समाज में महान परिवर्तन लाने, जीवनरक्षी उपायों का पालन करने और हिंसा और चोटों के कारण गंभीर बीमारी, बच्चे के जन्म से संबंधित जटिलताओं, सड़क यातायात और कई आकस्मिक परिस्थितियों से निकलने में रक्तदान की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है न ये जात देखती है न धर्म देखती है रक्तदान तो केवल मानवता देखती है 

 गैर रक्त की महता को दर्शाते हुए हमारे आज के रक्तवीर रायपुर निवासी शाहिद खान जिन्होंने अपने जीवन के अमूल्य रक्त को एक 24 दिन के छोटे से मासूम बच्चे के लिए दान कर दिया बलौदासरार जिलंतर्गत आने वाले ग्राम सुबला के निवासी श्री संदीप सोनवानी जी के साथ 24 दिव्या नवजात शिशु जो कि 80 मिलीलीटर ए + खून की कमी से जूझ रहे थे जो बच्चे अभी तक ठीक से अपनी आंख भी नहीं खोल पाए हैं उनके लिए आज हमारे रक्तवीर खा ने अपने जीवन का 8 वाँ अमूल्य योगदान दिया और किया एक महान काम रक्तदान शाहिद खान को अपने अमूल्य योगदान के लिए रक्तदान समिति छत्तीसगढ़ की तरफ से ढेरो शुभकामनाएं खुदा आपके खून से उस बच्चे को जल्दी स्वस्थ कर दे दो कामनाओं के साथ आपका आभार। 



रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट