ज्यादातर नर्सिंग होमों पर अवैध तरीके से हों रहा है दवाखानों का संचालन

जौनपुर। जिले में इस समय नकली और प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री जहां जोरों पर हो रही है वहीं अनेक नर्सिग होम तथा अन्य स्थानों पर मेडिकल स्टोर भी अवैध तरीके से संचालित किये जा रहे है। जिले में ड्रग इन्सपेक्टर अमित बंसल महीने में एक दो बार ही दर्शन देते है वजह उनको दो जिलो जौनपुर और भदोही का कार्यभार मिला है। नियमानुसार उन्हे दो तीन यहां की दुर्ब्यवस्था को देखना चाहिए लेकिन वे पिछले 16 अक्टूबर को तब सक्रिय देखे गये थे। जब नगर नईगंज के सहारा हास्पिटल में सहायक आयुक्त औषधि वाराणसी केजी गुप्त के नेतृत्व में छापा मारा था और बिना लाइसेन्स चल रहे दवाखाने से 50 हजार की दवायें बरामद की गयी थी। जिसमें बड़ी मात्रा में दवायें संदिग्ध थी। उनका नमूना लेकर दवाओं को जांच के लिए भेजना बताया गया। लोगों का कहना है कि पता नहीं उन्हे भेजा गया अथवा ले देकर मामला सलटा दिया गया। क्यों कि इस मामले के 20 दिन बीत गये लेकिन प्रकरण में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी। तब से एक या दो बार ड्रग इंस्पेक्टर आये और कई स्थानों से फील गुड कर गायब हो गये और बुधवार को भी महिला अस्पताल के गेट पर स्थित दवाखाने पर दो घण्टे छानबीन कियां । 

 बताया जाता है कि जिले में आधे से अधिक नर्सिग होम पर दवाखाने बिना लाइसेन्स के चलाये जाते है। इसी प्रकार से पायथालाजी भी संचालित किया जाता है। अनेक स्थानों पर अवैध तरीके से दवा की दुकानें चलायी जा रही है। तमाम दुकानों को फर्जी काजगात के आधार पर ही लाइसेन्स देने के मामले प्रकाष में आ रहे है। दर्जनों दवा की दुकानों पर प्रतिबन्धित दवायें खुले आम बेची जा रही है। जब इन सब व्यवस्था की निगरानी के लिए जिम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक बने है तो मनमानी का खेल चल रहा है। ड्रग इंस्पेक्टर और स्वास्थ्य विभाग अवैध वसूल कर अवैध दवा की दुकानों का संचालन करा रहे है। बताते है कि कुकुरमुत्तों की तरह चलाये जा रहे  नर्सिग होम पर दुर्ब्यवस्था का आलम है । अप्रक्षिति स्टाफ द्वारा मरीजों को इन्जेक्शन तथा अन्य चिकित्सीय सुविधायें दिलवायी जा रही है जो प्रक्षित पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा दिया जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से इन कमाई की दुकानों पर लूट खसोट का खेल निरंतर चल रहा है। कई लोगों ने बताया कि ड्रग इन्सपेक्टर के कारनामों की जानकारी प्रभारी मंत्री तथा जिलाधिकारी को लिखित रूप से उपलब्ध करायी जायेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट