भगवानपुर पुलिस ने शराब और गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

अनुमंडल संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

भभुआंं(कैमूर)-- अनुमंडल अंतर्गत भगवानपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को अलग-अलग छापेमारी में एक महिला और एक पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चार लीटर महुआ शराब और 197.5 ग्राम गांजा बरामद किया है।

पहली कार्रवाई में थाना क्षेत्र के कसेर गांव से पुलिस ने महिला तस्कर सांझरी देवी, पति वीरेंद्र राम, निवासी कसेर, थाना भगवानपुर को चार लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया।

वहीं दूसरी कार्रवाई में भगवानपुर गुमटी के पास से पुलिस ने पंकज पांडे उर्फ चितरंजन पांडे, पिता जयप्रकाश पांडे, निवासी भगवानपुर, को 97.5 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आगामी 2025 चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने अवैध शराब और नशे के कारोबारियों पर विशेष निगरानी बढ़ा दी है और लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट