
बीएमपी जवान की मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 11, 2019
- 351 views
मधुबनी ।। मधुबनी जिले के पतौना थाना अंतगर्त बीएमपी जवान ने अपने से ही गोलीमार कर आत्महत्या कर ली । रंजीत कुमार यादव नाम के बीएमपी जवान जो की अरवल जिले के रहने वाला है । मृतक का नाम रंजीत कुमार यादव पिता सूबेदार यादव घर रतनबीघा थाना कुर्था जिला अरवल जिला का रहने वाला था। वह 2013 बैच का सिपाही था। मधुबनी में उसकी प्रथम पोस्टिंग हुई थी। उसे सिवौल में महाबीरी झंडा और जुलुस ए मोहम्मदी में डिउटी के लिए जिले से भेजा गया था। उसने अपने साथी सिपाही आमोद कुमार झा के रखी राइफल से सर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। घटना सुबह पौने दस बजे की वतायी जा रही है। मृतक सिपाही के साथ चार राइफल पार्टी और चार लाठी पार्टी भी सिवौल के विद्यालय के कमरे में ठहरे थे।
रिपोर्टर