
RJD विधायक तेजप्रताप यादव की BMW कार से एक ऑटो टकरा गई, चालक ने ऑटोड्राइवर को जमकर की पिटाई
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Nov 14, 2019
- 600 views
वाराणसी ।। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की कार गुरुवार की सुबह वाराणसी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तेजप्रताप यादव की BMW कार से एक ऑटो टकरा गई. ऑटोचालक की यह गलती उसे इतनी भारी पड़ गई कि उससे 1,80,000 रुपए का हर्जाना मांगा जाने लगा. ऑटो चालक ने जब हर्जाना चुकाने में अपनी लाचारी दिखाई तो BMW के ड्राइवर ने उसकी जमकर धुनाई कर दी, जिसके बाद मामला थाने पहुंचा. बीच सड़क पर वीआईपी कार ड्राइवर की मारपीट देखकर वहां लोगों की भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. बता दें कि कार में तेजप्रताप के पीए और ड्राइवर ही सवार थे और वे लोग तेजप्रताप को लेने वृंदावन जा रहे थे.
सुबह 6.30 बजे हुई टक्कर के बाद कार स्टार्ट ही नहीं हो पा रही थी. लिहाजा सड़क किनारे ही कार को खड़ी कर दिया गया. मामले की जानकारी मिलने पर तेजप्रताप ने फोन कर अपने पीए को मामले को सुलझा कर थाने जाने से मना कर दिया था. लेकिन हाईप्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस दोनों पक्षों को लेकर रोहनिया थाने चली गई. तेजप्रताप यादव का नाम आने के बाद पुलिस ने अपने वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है.
रिपोर्टर