
बच्चों को बाँटा लैपटॉप, मनाया बाल दिवस
- संदीप मिश्र, ब्यूरो चीफ जौनपुर
- Nov 14, 2019
- 633 views
प्रकाश शुक्ला की रिपोर्ट
वाराणसी,। 14 नवम्बर, 2019: आज, बाल दिवस के दिन और भारत रत्न, भारत के पहले प्रधानमंत्री स्व: पं जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती पर, कटिंग मेमोरियल के आगे, वरुणा पुल कॉलोनी में प्राइमरी स्कूल और आँगनबाड़ी केंद्र में कांग्रेस के रिसर्च विभाग के सचिव और वाराणसी के युवा नेता गौरव कपूर ने मैक बुक प्रो लैपटॉप का वितरण कर बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। गौरव कपूर ने बच्चों को नेहरू जी के बारे में बताया और वहां सब लोगों को अवगत कराया की स्व: प्रधान मंत्री श्री राजीव गांधी जी की 75वी जयंती भी देश भर में मनायी जा रही है और वह टेकनोलोजी के जनक थे। इस अवसर पर साथ में आँगनबाड़ी केंद्र में काम करने वाली टीचर और बहुत सारे बच्चे थे। प्रमुख रूप से उनका साथ दे रहे थे अमुल्य यादव, हिमांशु गिरि, प्रमोद विश्कर्मा, विष्णू मौर्या, धीरज सोनकर, करण यादव नागेन्द्र पाठक ,कमलाकांत पाण्डेय ,अखिलेश दत्त पाण्डेय ,अभिषेक दुबे आदि।
रिपोर्टर