7-8 दिसंबर को बाजोपुर जेल चौक पर आहूत सम्मेलन को तन- मन-धन से सफल करने का निर्णय

राम कुमार ब्यूरो रिपोर्ट समस्तीपुर

 ताजपुर ।। प्रखंड के मोतीपुर खैनी गोदाम पर भाकपा माले प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। वंचितों को राशन कार्ड देने,भूमिहीनों को बास की जमीन,सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा, राशन वितरण में आधारकार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने, राशन देने में पोस मशीन के उपयोग रोकने समेत अन्य मांगों को लेकर 30 दिसंबर को प्रखंड कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन करने  का निर्णय लिया गया। बाजोपुर जेल चौक पर 7-8 दिसंबर को भाकपा माले के जिला सम्मेलन को तन- मन-धन से सफल बनाने के साथ ही प्रखंड में पार्टी सदस्य भर्ती करने, लेवी, नवीनीकरण एवं अन्य जन समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार- विमर्श किया गया। मौके पर प्रखंड कमेटी के सदस्य संजय शर्मा, आशिफ होदा, नौशाद तौहीदी ,ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, राजदेव प्रसाद सिंह,मुकेश कुमार गुप्ता, मलितर राम आदि ने बैठक में अपने- अपने विचार व्यक्त किए। प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर में भाकपा माले को और मजबूत किया जाएगा। बैठक के अंत में भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह की मां शारदा देवी के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन श्रद्धांजलि दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट