भिवंडी में सांसद निधि से 3.5 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ

भिवंडी। भिवंडी लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाळ्या मामा के सांसद निधि से शहर में लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से किए जाने वाले 23 विकास कार्यों का उद्घाटन मंगलवार को सांसद बाळ्या मामा के हस्ते संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत ताडाळी कामतघर स्थित ब्रह्मानंद नगर में गटर और सड़क मरम्मत कार्य के भूमिपूजन से हुआ। इस कार्य के लिए सांसद बाळ्या मामा ने 40 लाख रुपये का निधि प्रदान किया है। 

इसके साथ ही शहर के विभिन्न इलाकों नवी वस्ती, रावजी नगर, आस बीबी चौक, एसटी स्टैंड स्थित शिया कब्रिस्तान मरम्मत कार्य, गुलजार नगर, पिराणी पाडा, जब्बार कंपाउंड, किडवई नगर, गायत्री नगर और न्यू आज़ाद नगर में शुरू किए जाने वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन कार्यों में गटर निर्माण, पाथवे, मस्जिदों के लिए पत्राशेड, पेवर ब्लॉक और कंक्रीट सड़कें शामिल हैं। कुल मिलाकर इन 23 परियोजनाओं पर लगभग 3.5 करोड़ रुपये का खर्च किया जाएगा।

सांसद बाळ्या मामा ने इस अवसर पर कहा कि भिवंडी के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। शहर में जो विकास कार्य लंबे समय से लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मैं मनपा आयुक्त और ठेकेदारों की संयुक्त बैठक बुलाऊंगा। साथ ही, शहर के लिए और अधिक विकास निधि लाने के लिए निरंतर प्रयास करूंगा। उन्होंने यह भी बताया कि भिवंडी रोड रेलवे स्टेशन क्षेत्र में खराब सड़कों की मरम्मत के लिए रेलवे प्रशासन से तत्काल संपर्क किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द इन सड़कों को दुरुस्त किया जा सके।सांसद बाळ्या मामा ने भरोसा दिलाया कि भिवंडी शहर को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने और विकास की दिशा में तेजी लाने के लिए वे लगातार सक्रिय रहेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट