बलरामपुर से वाराणसी जा रही रोडवेज बस में आग लगने से मची अफरा-तफरी चालक बुरी तरह झुलसा, बाल-बाल बचे यात्री

जौनपुर ।। जौनपुर जिले के बदलापुर में भिनगा से वाराणसी जा रही रोडवेज डिपो की बस में अचानक आग लग जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना रविवार दोपहर की है।आग बुझाने के दौरान चालक अरविंद कुमार दुबे निवासी द्वारिकागंज बुरी तरह झुलस गए।चालक को स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आग पर काबू पाया। बस में सवार अठारह यात्री सामान सहित सुरक्षित रहे। रविवार सुबह पांच बजे बलरामपुर डिपो की बस भिनगा(श्रावस्ती) से चालक अरविंद दूबे और परिचालक अशोक कुमार लेकर वाराणसी जा रहे थे। बस में अठारह सवारी मौजूद थी। बस जैसे ही बदलापुर से पहले भलुआही स्थित गांव के पास नेशनल हाइवे पर पहुंची, तो वहीं से बस के इंजन में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट